एक शाम साँवरिया सेठ के नाम भजन संध्या, ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल के सौजन्य से हुआ संपन्न
- Hindi Samaachar
- Mar 07, 2020
- 540 views
पालघर ।। औद्योगिक शहर बोईसर श्याम प्रेमियों की ओर से श्री खाटूश्यामजी साँवरिया सेठ के सीस दान के स्मृति दिवस के अवसर पर बड़े ही आत्मीयता के साथ श्री श्याम भजन संध्या और श्री श्याम महाप्रसाद का आयोजन बोईसर प. एम.आय.डी.सी.के कैमलिन नाके पर स्थित बालाजी वैकेंट हाँल में किया गया।
फतेहपुर शेखावाटी के बेहतरीन कलाकारों की ओर से शुक्रवार 06 मार्च को साम सात बजे से श्री श्याम भजन संध्या का जहां बड़े समुह में उपस्थित साँवरिया सेठ के भक्तों ने खुब आंनद लिया तो दूसरें दिन शनिवार 07मार्च को दोपहर श्री श्याम महाप्रसाद के लजीज व्यंजनों का स्वाद बड़े ही श्रद्धा के साथ उपस्थित महानुभावों ने ग्रहण कर कृतार्थ महसूस किये।
उक्त स्नेहमयी कार्यक्रम श्री खाटूश्यामजी के प्रेमी जनों द्वारा एक शाम साँवरिया सेठ के नाम बोईसर ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल के सौजन्य से श्री खाटू श्याम प्रेमी मित्र मंडल बोईसर की ओर से आयोजित की गयी।
●भव्यतम रुप हेतु ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल का सराहनीय प्रयास●
ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल की महिलाओं ने कार्यक्रम की भव्यतम रुप देने के लिये काफी लगन से तैयारियों को मुर्तरूप प्रदान करते हुए चार चांद लगाया तो धर्मप्रेमियों में लालाजी(सज्जन गुप्ता),पवन जी लाहुड़ी,गुप्ता जी(नुपूर केमिकल),आर.के.मोदी जी( बालाजी वैंकेट हाँल) ने महिला मंडल के कार्यक्रम को सफलता के उचाईयां तक ले जाने में भरपूर सहयोग किया।
रिपोर्टर