राजमाता जिजाऊ बहुउद्देशीय महिला सेवा भावी संस्था ने महिलाओं हेतु किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

भिवंडी ।। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजमाता जिजाऊ बहुउद्देशीय महिला सेवा भावी संस्था द्वारा महिलाओं  में  जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी मनपा प्रभाग क्रमांक 3 में स्थित संस्था की अध्यक्षा मीरा ताई मते की अध्यक्षता में किया गया था ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव उपस्थित थे।उक्त अवसर पर मीरा ताई मते ने कहा कि पुरुष प्रधान सांस्कृति में कोई भी  महिला को धार्मिक स्थल में धर्मं गुरु जैसे मंदिर में पुजारन,चर्च में पादरी,मस्जिद में इमाम की उपाधि नहीं मिल सकती है ।जबकि डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार एक महिला देश की महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक,अधिवक्ता, शिक्षिका आदि पद पर कार्यरत रह सकती है। यह सब डॉ भीमराव बाबा साहेब  अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार ही आज संभव हो रहा है ।इसी क्रम में प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया है परिणाम स्वरुप आज महिलाएं शिक्षित होकर घर संसार सहित सभी क्षेत्रों में बढचढकर मुख्य भूमिका निभा रही हैं इसलिए वह हमारी प्रेरणा दायी और हमारी आदर्श हैं। उक्त अवसर पर मनपा कर्मचारी  श्रीमती  कल्पना  नलपाडे ,लता भावारी,नयना गोस्वामी, संमिता गायकवाड़, अरूणा दा नल्ला (पीट एम वी),गीता द पैंटी,लावण्या न ऐररम आदि महिलाएं उपस्थित थीं।उक्त अवसर पर सुदाम जाधव ने आयोजक सहित समस्त महिलाओं को बधाई दी।          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट