चकाई प्रखंड के भावी जिला परिषद सदस्य त्रिवेणी प्रसाद यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से जुड़ने की की कोशिश

जमुई ।। चकाई प्रखंड के भाग सं-03,जिला परिषद सं-20 के भावी लोकप्रिय जिला परिषद प्रत्याशी श्री त्रिवेणी प्रसाद यादव ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांव की दौरा कर लोगों से मिलकर आशिर्वाद प्राप्त किए। इस दौरान इनके प्रति लोगों का काफी रूझान देखने को मिल रहा है। इस महा रूझान तथा समर्थन देखकर लोकप्रिय जनसेवक जिला परिषद प्रत्याशी श्री त्रिवेणी प्रसाद यादव ने सबों के प्रति आभार प्रकट किए तथा भाग सं-03 की सच्ची जनसेवक बनकर लोगों की सेवा करने की आश्वासन दिए। वही मौके पर होली की सभी को शुभकामना दी और जनता के साथ खड़े उतरने का प्रण लिया मौके पर उपस्थित रहा नोवाडीह पंचायत के मुखिया राजू कोल मुकेश कुमार लूटन यादव किशोर यादव मंनोज यादव चाची ने जनसंपर्क को सफल बनाएं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट