
घर से आभूषण चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2024
- 169 views
भिवंडी। शहर व आसपास के ग्रामीण परिसर में बंद घरों को अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ऐसे बदमाशों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इसी क्रम में दो बंद घरों में अज्ञात चोर ने प्रवेश कर 3,32,000 रूपये कीमत के आभूषण को चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना के सीमा अंर्तगत मार्कडेय नगर के रवि पाटिल की बिल्डिंग,रूम नंबर -6 में घटित हुई है। जहां पर अज्ञात चोर ने शाम साढ़े 6 बजे के बाद रात्रि 8 बजे के पहले गौरूवाई अनमूल्ला कटटेकोल्ला के मकान का मुख्य दरवाजा नकली चाबी द्वारा खोलकर प्रवेश किया और घर के आलमारी में रखा 77 हजार कीमत के अंगूठी व चांदी की चैन चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर गौरूवाई अनमूल्ला कटटेकोल्ला ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह जोशी अस्पताल के बगल,ब्राह्मण अली स्थित टयूलोप टाॅवर के पांचवे मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 504 के मालिक राजेश भगवान आंग्रे ने निजामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि 13 नवंबर 2023 से 23 जून 2024 के दरमियान अज्ञात चोर उनके फ्लैट में प्रवेश किया और बेड के नीचे प्लास्टिक की बोरी में रखा 2.55 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी कर लिया। राजेश आंग्रे की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर