
29 मई को 24 घंटे पानी की सप्लाई बंद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 27, 2024
- 407 views
भिवंडी। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत स्टेम वॉटर डिस्ट्री एंड इन्फ्रा कंपनी प्रा.लि.ठाणे की तरफ से बरसात के पूर्व दैनिक देखभाल व मरम्मत तथा आवश्यक काम हेतु बुधवार 29 मई सुबह 9.00 बजे से गुरुवार 30 मई सुबह 9 बजे तक कुल 24 घंटे का शटडाउन किया गया है। इसके चलते भिवंडी शहर में स्टेम से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। अगले एक दिन तक कम दबाव और कम मात्रा में पानी की आपूर्ति की जाएगी। शहर के ममता टाकी, चविंद्रा गांव, पटेलनगर, बाला कंपाउंड, फरीदबाग, बरक्या कंपाउंड, संगमपाड़ा, कचेरीपाड़ा, ब्राह्मणाली, कसार अली, भावेनगर, कोंबड पाड़ा, आदर्श पार्क, अजयनगर, नजराना, गोकुलनगर, इंदिरा नगर, कल्याण रोड, ठाणेगी अली, तिनबत्ती, शिवाजीनगर स्टाफ क्वार्टर, खड़क गुरुचरणपाड़ा, अजमेरनगर, पटेल कंपाउंड, शामानगर, साईनाथ सोसायटी, अंजुरफाटा, देवजीनगर नारपोली, विट्ठलनगर, सोनीबाई, कंपाउंड, खलीक कंपाउंड, फैज़ान कंपाउंड, मेहता कंपाउंड, रोशनबाग, देवनगर टावरे, भंडारी कंपाउंड, नारपोली गांव, देवजीनगर, आई.जी.एम.पानी की टंकी, निज़ामपुरा, इस्लामपुरा, आमपाड़ा, अवचितपाड़ा, म्हाडा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, नेहरूनगर, मिल्लत 1,2,3, नवीवस्ती, कोंडाजीवाड़ी, चव्हाण कॉलोनी, वेतालपाड़ा, बाला कंपाउंड, खंडूपाड़ा, अंसार मोहल्ला, दुलारे पेट्रोल पंप, खोका कंपाउंड, कामतघर, अंजुरफाटा, इस्लामपुरा, उर्दू रोड, कुरेशनगर, लाहोटी कंपाउंड, भादवड,टेमघर इलाकों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। पालिका प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।
रिपोर्टर