
नकली पुलिस बनकर बीच सड़क पर दुकानदार को ठगा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 27, 2024
- 235 views
भिवंडी। शहर के नदीनाका पुराने पुल पर दो लोगों ने पुलिस बनकर एक किराना व्यापारी से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक कल रविवार सुबह 10 बजे के आसपास लतीफ कंपाउंड नदी नाका के रहने वाले किराना व्यवसायी राजेश हीरामनी गुप्ता (50) अपनी मोटरसाइकिल से कामावारी नदी के पुल से घर की तरफ जा रहे थे। इसी पुल पर खड़े दो लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोकी और कहने लगे की वह क्राइम ब्रांच से है। हम लोग सर्वे कर रहे है। सोने की चैन बहुत चोरी हो रही है। इसके लिए हमारे साहेब लोग सचेत कर रहे है कि चार दिन सोने की चैन नहीं पहनों। इसलिए तुम भी अपनी चैन व अंगूठी को उतार कर रख लो। इस दरम्यान दोनों ठग बाजों से हाथ की चालाकी से गुप्ता की जेब से 68 हजार कीमत के सोनी की चैन व अंगूठी निकाल ली और कागज के टुकड़े में कंकड़ लपेटकर गुप्ता की जेब में डाल दिया। जब दुकानदार गुप्ता को ठगी जाने का एहसास हुआ तब जिसकी शिकायत उन्होंने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गीते कर रहे है
रिपोर्टर