
दहेज लोभी पति, सास, ससुर सहित परिवार के 10 सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2024
- 368 views
भिवंडी। शहर के शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अपमे पति समेत सास, ससुर सहित परिवार के दस लोगों पर दहेज मांगने व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। पीडित महिला की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने उसके पति, ससुर व सास समेत परिवार के दस लोगों के विरूद्ध दहेज़ उत्पीड़न सहित मारपीट के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार पिराणी पाडा, सुपर बेकरी के पास रहने वाली शाजिया जसीम सिद्दीकी (22) का विवाह प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले जसीम तसलीम सिद्दीकी के साथ हुआ था लेकिन शादी के बाद वर्ष 2022 से दिलावलपुर बड़ा पुर्वा, थाना - नवाबगंज सोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश में उसके पति जसीम तसलीम सिद्दीकी, ससूर तसलीम सिद्दीकी, सास गुलेगा तसलीम सिद्दीकी, देवर नदीम,रहीम, कदीम, फहीम ननंद माहेसबा,सायबा और लायबा ने मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया और मायके से दहेज लाने,समान कम लाने, मुंबई में घर दिलाने, बुलेट मोटरसाइकिल ना लाने पर गाली गलौज, मारपीट की गई। इस प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके आ गई और शांतिनगर पुलिस थाना में अपने पति, ससुर, सास व जेष्ठ,सासू, ननंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ भादंवि की धारा 498 (अ),323,504, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शितल लोमटे कर रही है।
रिपोर्टर