कलयुग में एक महिला ने अदभुत एक बच्चे को जन्म दिया ।

जिला ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा  संजीत कुमार की रिपोर्ट  

( जमुई )  सोनो  ।।   गुरुवार को दोपहर 02 :00 बजे के करीब इस घोर कलयुग में एक महिला हिरिया देवी ने एक अजीब बच्चे को जन्म दिया जो जमुई जिला के सोनो प्रखंड के लखंकियारी की रहने वाली हैं जिसको लेकर इसखबर को सुनते ही आग की तरह फैलने से शहर के जनप्रतिनिधि से लेकर दूरदराज के ग्रामीण देखने पहुंचे वही नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि इस घोर कलयुग में जो नही होने हैं वही देखने को मिल रहा है जस्ट इससे एक अदभुत बच्चे देखने को मिला कुछ साल पहले हथिया पंचायत के बलियो गांव के गोरेलाल सिंह की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया जो देखने से लग रहा था राक्षसों के जैसे जो लगभग जन्म से तकरीबन 5 मिनट ही धरती पर देखने को मिला फिर उन बच्चों अपना दम तोड़ दिया और बच्चे नही बचे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट