चकाई प्रखंड के कोठिया गांव में पेड़ से लटका मिला युवती का लाश

चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई ।। जिले के चकाई प्रखंड के कोठिया गांव में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने एक 18 वर्षीय युवती को अपने ही दुपट्टे से पेड़ में लटका हुआ शव देखा। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद पता चला कि मृतक युवती बरमोरिया पंचायत के तेलंगा गांव की रहने वाली है। इसका नाम मरियम मुर्मू बताया जा रहा है।

हालांकि क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि लड़की ने आत्महत्या की है या किसी और ने इसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया है। जानकारों की माने तो इस लड़की का बाराकोला निवासी सामेल टुडू से करीब एक साल से प्रेम संबंध था। मरियम के घरवाले का कहना है कि वह शुक्रवार की सुबह सात बजे यह बोल कर गई थी कि वह अपने प्रेमी से मिलने जा रही है। उसके बाद फिर लौटकर नहीं आई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट