राईट वे सोशल फाऊंडेशन द्वारा बोईसर में माता की चौकी,जागरण का आयोजन हुआ संपन्न।

पालघर। सामाजिक सरोकार को लेकर   पिछले वर्ष से औद्योगिक शहर बोईसर के आसपास जरुरतमंद लोगों को मदद  सेवा मुहैया और लोगों में सेवा भावी बनने के लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में कार्यरत राईट वे सोशल फाऊंडेशन ,बोईसर (प.) की ओर से पहले स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार देरशाम बोईसर तारापुर रोड पर चित्रालय के पास पी.डी.नगर में हरिओम स्टोर्स पर माता की भव्य चौकी और जागरण का आयोजन नारी शक्ति के सम्मान में किया गया।

●राईट वे सोशल फाऊंडेशन का पहला स्थापना दिवस●

     राईट वे सोशल फाऊंडेशन द्वारा पहले स्थापना दिवस पर आयोजित माता की चौकी व जागरण में फाऊंडेशन की अध्यक्षा सपना पाठक ने नारी शक्ति के सम्मान हेतु समूचे शहर को निमंत्रित किया था।

       माता की चौकी में जागरण के लिए हिंदी भोजपुरी भक्ति गीतों से माता के अरदास लगाने पहुंचे माता के भजन गायक अश्विन शर्मा के भजनों से देर रात तक समा बांधे रखा। कार्यक्रम का समापन माता के महाआरती ततपश्चात महाप्रसाद  के साथ संपन्न हुआ।

●गणमान्यों का फाऊंडेशन की ओर से किया गया नागरिक सत्कार●

       माता की चौकी भजन संध्या में हाजिरी लगाने पहुंचे गणमान्यों समेत नारी शक्ति का सत्कार सम्मान राईट वे सोशल फाऊंडेशन की अध्यक्षा सपना पाठक, राष्ट्रीय सचिव विकास तिवारी,ट्रेजर श्रद्धा बरनवाल, नीरज पाण्डेय, बंटी सिंह, राजेश तिवारी इत्यादि सदस्यों की ओर से की गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट