महिलाओ के स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को लेकर राउसिंग ट्रेड सर्वे कार्यालय का उद्दघाटन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से संवाददाता मिथुन कुमार की रिपोर्ट

(जमुई) झाझा ।। महिलाओ के स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को लेकर राउसिंग ट्रेड सर्वे कार्यालय का विधिवत उद्दघाटन स्थानीय भाजपा विधायक प्रतिनिधि पूनम देवी ,नपं के मुख्य पार्षद पिंकी देवी के द्वारा झाझा में किया गया। मौके पर पूनम देवी ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सबसे बड़ी बीमारी मासिक चक्र है।अक्सर ग्रामीण कई महिलाएं इसे छिपाने की  कोशिश करती है जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।ऐसे में महिलाओं को चिकस्तक से सलाह अवश्य लेना चाहिए। मंच संचालन मनीषा कुमारी ने किया. वही पटना से आये आफताब राणा,कल्याण सिंह, निकिता कुमारी, हरिशंकर पासवान, मनोज रंजन, शमशेर आलम ने भी महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया कि अगर मासिक के दौरान तेज असहनीय दर्द हो ,बहुत अधिक रक्त स्त्राव हो तो आपको किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, इसके अलावे आठ घण्टे में पैड बदल लेना चाहिये।पूरे दिन एक ही पैड लगाए रखने से इसमे जीवाणु पनपते हैं जो महिलाओ के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक साबित होता हैं। वही मासिक चक्र के समय कपड़े का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए बल्कि उसके जगह पर सेनेटरी पैड का उपयोग किये जाने की बात से भी जागरूक किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट