अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र व राधाकृष्णा विद्यालय द्वारा योग दिवस संपन्न

भिवंडी। भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय,नेहरू युवा केंद्र ठाणे व आधार सामाजिक संस्था, राधा कृष्ण इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कामतघर स्टेशन रोड स्थित स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। और योग महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बतादें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में योग शिविर संपन्न किया गया। इसी तरह नेहरू युवा केंद्र ठाणे द्वारा भिवंडी शहर के राधा कृष्णा प्राइमरी हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज के प्रांगण में सभी विद्यार्थियों को योग के अलग-अलग प्रशिक्षण दिए गयें और साथ ही शारीरिक शिक्षण भी दिया गया तथा जीवन में योग का क्या महत्व है ? इस बारे में जानकारी भी दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/सचिव राजबहादुर यादव ,प्राचार्या संध्या यादव , संध्या चौकी ,तस्मीया अंसारी व विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट