
नौका विहार से संबंधित परिवाद जिला लोक शिकायत में निष्पादित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 23, 2024
- 147 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर----नौका विहार से संबंधित परिवाद जिला लोक शिकायत निवारण में निष्पादित हो गया ।दरअसल आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने इस संबंध में परिवाद दायर किया था ,परिवादी ने शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में नौका विहार पुनः चालू करने के सम्बन्ध में परिवाद दायर किया गया था। उक्त के आलोक में ज्ञापांक- 40311-19959 दिनांक- 10 जून 2024 द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शिवहर बबलू कुमार को नोटिस निर्गत किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, शिवहर ने अपने पत्रांक-610 दिनांक- 18 जून 2024 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि पूर्व में नगर परिषद, शिवहर के द्वारा नीजी तालाब मालिक के एग्रिमेंट के आधार पर नौका विहार कराया जाता था। चुकि उसके बाद भाड़ा पर देने के लिए तालाब मालिक के तैयार नहीं होने पर नौका विहार बंद करा दिया गया। अगर तालाब मालिक पुनः तैयार होते है तो बोर्ड के निर्णय के उपरान्त नौका बिहार पुनः चालु कराया जाएगा।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार ने उक्त प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया तथा प्रतिवेदन से परिवादी को अवगत कराया गया। लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन के आलोक में वाद को अस्वीकृत करते हुए निष्पादित किया गया है।आवेदक को विभाग द्वारा एक आरटीआई रिपोर्ट में बताया गया था नौका विहार हेतु स्थल पर टिकट बुकिंग काउंटर निर्माण हेतु रूपय 4,02.203 (चार लाख दो हजार दो सौ तीन) रु० एवं पलेटफॉर्म निर्माण हेतु रूपय 5,47,581 (पाँच लाख सैंतालीस हजार पाँच सौ एकासी) रू० व्यय किया गया है। बताया है कि नौका विहार की व्यवस्था निजी जमीन में था। वर्तमान में नौका विहार बंद अवस्था में है।उक्त स्थल पर भूमि मालीक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भविष्य में नौका विहार के लिए पछियारी पोखर प्रस्तावित है।
रिपोर्टर