छः चरणों में अच्छा मतदान फिर पीएम बनेंगे मोदी-चिराग पासवान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 26, 2024
- 91 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास
रोहतास-- जिले के नटवार अंबिका मिल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा छ: चरणों में अच्छा मतदान ने तीन सौ पार कर चुका पुनः मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।आप सभी राजग उम्मीदवार मिथिलेश कुमार तिवारी को बक्सर लोकसभा 33 चुनाव में भारी मतों से जीताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें।आगे उन्होंने बताया कि अगर इंडिया गठबंधन वाले आ जायेंगे तो आपकी संपत्ति पर चालीस पैंतालीस प्रतिशत कर बांध देंगे। आपके धन संपत्ति को छिनने का कार्य करेंगे।आपको राशन नहीं मिलेगा। किसानों छः हजार रुपए नहीं मिलेगा।सब खत्म कर देंगे इंडिया गठबंधन वाले। इसलिए अधिक से अधिक मत देकर मिथिलेश कुमार तिवारी को जीताकर आप सभी मोदी को मजबूत किजिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की उंचाई को छू रहा है। संविधान बदलने का झूठा सपना देखा रहे हैं। संविधान बदलने वाला नहीं है। जमुई सांसद के रूप में जीताने में मुझे इनका बहुत बड़ा योगदान था। इसलिए बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव जीताकर मिथिलेश कुमार तिवारी को भेजिए। जबकि मंत्री मंगल पाण्डेय ने सभा संवोधन के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने पूरे भारत के गरीबों को अनाज के साथ साथ पांच पांच लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड दिए हैं। जिससे गरीब परिवार उसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। आगे भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश कुमार तिवारी को जीताकर दिल्ली भेजने का काम करें। मौके पर पूर्व सांसद हुलास पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, अजित राय, अखिलेश सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।जिसकी अध्यक्षता जगनारायण साह एवं संचालन विजय क्रांति ने किया। शांति व्यवस्था में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय, पुलिस निरीक्षक नासरीगंज कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किया थे।
रिपोर्टर