गोदाम में अवैध रूप से रखा गया केमिकल पर पुलिस का छापा

गोदाम व ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के राहनाल ,पूर्णा ग्रामपंचायत सीमांतर्गत बड़े स्तर पर ज्वलनशील केमिकल अवैध रूप से गोदामों में रखा जाता हैं. अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण इन परिसर में आये दिन आग लगने की घटनाएं घटित होती हैं. ऐसे ही एक गोदाम में अवैध रूप से केमिकल रखे जाने की सूचना नारपोली पुलिस को प्राप्त हुई थी.खबर मिलते ही नारपोली पुलिस ने पूर्णा गांव के हरीनाम कॉम्प्लेक्स स्थित  गोदाम पर छापा मारकर अवैध रूप से रखा 1 लाख 98 हजार 54 रुपये का केमिकल पावडर व ड्रम जब्त  कर लिया. इसके साथ ही केमिकल  जमा रखने वाले गोदाम मालिक सहित ट्रान्सपोर्ट चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  । 
         
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र मलुस्टे व रमेश शिवराम जाधव निवासी .नवी मुंबी ने पुर्णा गांव के गोदाम लेकर अवैध रुप बड़े पैमाने पर ज्वलनशील केमिकल रखा था इसके साथ इसी गांव में हरीनाम कॉम्प्लेक्स में गाला नंबर 6 के चालक सचिन पाटील (38) काल्हेर तथा विनीत ट्रांस्पोर्ट के मालिक विनीत कांडपिले तथा गाला नंबर 7 के चालक मयूर डांगे व यशवंत ट्रान्सपोर्ट कंपनी के  चालक अजय कांडपिले निवासी पनवेल ने अपने स्वतः के फायदे यह सभी लोगों ने अपने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए केमिकल जमा किया था. गोदाम में केमिकल जमा करने के लिए किसी प्रकार से शासकीय परवाना भी नहीं लिया था.जिससे मानवी जीवन को धोका होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.उक्त अवैध रूप से जमा केमिकल्स को नारपोली पुलिस ने छापा मारकर गाला नंबर 6 में केमिकल की 11 गोनी व दो ड्रम लगभग 1 लाख 67 हजार 940 रुपये का अवैध केमिकल जब्त किया.इसी प्रकार गाला नंबर 7 में  केमिकल का एक ड्रम 30 हजार 114 रुपये कीमत अवैध रूप से मिला है.इस प्रकार 1 लाख 98 हजार 54 रुपये का जमा अवैध केमिकल जब्त किया गया है.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस सहायक पुलिस निरीक्षक विष्णू आव्हाड कर रहे हैं।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट