नर्सिग के छात्र की गिरने से मौत

वाराणसी । रोहनिया के भदवर बाईपास स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र करुणेश सिंह (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल की पांचवीं मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरने से उसकी मौत हुई है। कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

  संजीव गोस्वामी मूलत: बिहार के भोजपुर डुमराव का रहने वाला था और अपने बड़े भाई राजीव कुमार गोस्वामी के साथ सगहट गाव निवासी श्याम सुंदर के मकान में किराए पर रहकर भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज में नर्सिंग की प्रथम वर्ष में पढ़ाई करता था। मृतक का भाई राजीव भी इसी कालेज में नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है। सुबह करीब आठ बजे रूम पर ही पैर फिसल जाने से संजीव गिर गया जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई। उसका भाई राजीव व कुछ साथी उसे इलाज के लिए लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे जहा उसका सिटी स्कैन के बाद इलाज शुरू हुआ पर हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया जहा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को साथी लेकर मेडिकल कालेज पहुचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे। इसी बीच जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शोर गुल करने वालो को शात कराकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है मृतक के परिजनों के आ जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। मृतक छात्र तीन भाइयो में दूसरे नम्बर पर था। इस घटना को लेकर छात्रों में खलबली मच गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट