बोर्ड की परिक्षा से निराश होकर छात्र ने कर ली आत्महत्या

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के भिवाली गांव में स्थित श्री गाडगे महाराज आश्रम में पढ़ने वाले एक आदिवासी छात्र ने गणित के प्रश्न पत्रिका के प्रश्नोत्तर कठिन होने के कारण जीवन से  निराश होकर आत्महत्या कर लिया ।
         
मिली जानकारी के अनुसार जव्हार तालुका के दिवडा गांव निवासी संदीप विलास सोमण (16) भिवाली स्थित आश्रम के स्कूल मेंं 10 वीं क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रहा था.गणित विषय के परीक्षा पेपर कठिन होने कारण निराश था. दूसरे दिन विज्ञान विषय का पेपर था जिसमें संदीप उपस्थित नहीं हुआ. दोपहर के समय आश्रम के शौचालय में नायलॉन की रस्सी से फंसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. इस प्रकरण में गणेश पूरी पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र आव्हाड कर रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट