भाजपा नगरसेवक ने कोरोना वायरस के प्रति जन जागृति करते हुए 5000 मास्क किया वितरण

भिवंडी ।। भाजपा नगरसेवक तथा मनपा  विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे  द्वारा नारपोली भंडारी कंपाउंड परिसर में घर घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार के दिन जनता को कर्फ्यू के संदर्भ में जन जागृति करते हुए नागरिकों  में 5000 मास्क का वितरित किया.
    गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है.इससे बचने के लिए सुझाए गए उपाय पर पूरी तरह से अमल करना भी शहर के नागरिकों द्वारा शुरू कर दिया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया भी गंभीर बनी हुई हैं. शहर के नेताओं तथा नगरसेवकों केे बारे में नित्य नये कांर्मेट नागरिकों द्वारा किया जा रहा हैं. "सोशल मीडिया पर काई नागरिकों ने कहा की चुनाव का समय नहीं हैं अगर चुनाव का समय होता तो बहुत नेता मास्क का वितरण करने नजर आते है" सोशल मीडिया पर चल रहे इस  प्रकार के संदेश का जनप्रतिनिधियों पर धीरे-धीरे अब असर दिखाई देने  लगा है.
       इसी क्रम में कल भाजपा के नगरसेवक व भिवंडी मनपा में विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे ने अपने कार्यक्षेत्र नारपोली, भंडारी कंपाउंड परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए गए रविवार को जनता कर्फ्यू के संबंध में लोगों को जानकारी दी और क्षेत्र में लगभग  5000 मास्क का वितरण किया. नगरसेवक के इस अभियान में उनके साथ रवि मार्गम, प्रसाद, गुड्डू सिंह, अमर चिते, कांताबाई सावड़े, रेशमा चोटिया, रामा दावत, यास्मीन शेख सहित अन्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश रविवार को जनता कर्फ्यू में सहभागी होकर सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट