
पूरे देश में आज से 21 दिन का लाक डाउन, एक ही काम करें कि अपने घर में रहें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 24, 2020
- 705 views
भिवंडी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया जायेगा. रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन किया गया है. सभी राज्य सरकार को इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए.हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है.देश के प्रत्येक राज्य सहित हर केंद्र शासित प्रदेश ,जिले, गांव, कस्बे, गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है.निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी.लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है.आने वाले 21 दिनों तक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.
रिपोर्टर