
भिवंडी में मास्क पहनकर किया गया नवरात्र पूजा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 25, 2020
- 492 views
भिवंडी ।। देश में चैत्र नवरात्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस पर्व में 9 दिनों तक भक्त उपवास रहकर देवी की पूजा करते हैं.वही पर चैत्र नवरात्र महाराष्ट्र में गुढी पाडवा के नाम से पहचाना जाता हैं. गुढी पाडवा उत्सव बड़े धूमधाम से महाराष्ट्र में मनाया जाता हैं किन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस, दुष्प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा देश सहित राज्यों में जमावबंदी कायदा लागूकर पूरे देश को लाक डाउन किया गया हैं. जिसके कारण सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया हैं.राज्य में नवरात्र उत्सव के स्वागत यात्रा कार्यक्रम भी रद्द किया जा चुका हैं ।
अशोक नगर निवासी किशोर व राजश्री हिरे परिवार ने मुँह पर मास्क पहनकर गुढी पाडवा उत्सव मनाया. वही पर दोनों दंपतियों ने नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बार बार भीड़ एकत्रित नहीं करने तथा सार्वजनिक जगहों पर नही जाने व घर पर ही रहने के लिए आह्वान कर रहे हैं. इस प्रकार उत्सव मनाने से कोरोना वायरस को समाप्त करने की लड़ाई लड़ी जा सकती हैं इसके साथ ही इसका प्रभाव भी रोका जा सकता हैं. जिसके कारण हम अपने परिवार के सदस्यों की रक्षा कर सकेंगे ।
रिपोर्टर