
लाक डाउन पर शहर के सभी 16 मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी भारी पुलिस बल तैनात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 25, 2020
- 914 views
भिवंडी विश्व सहित देश व राज्य में कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए अनेक उपाय योजना सरकार कर रही है.राज्य के सरकार जमावबंदी कायदा लागू कर पूरे राज्य में लाक डाउन कर रखा हैं वही पर प्रधानमंत्री ने कल पूरे देश में लाक डाउन करने के लिए आदेश जारी किया हैं. इस वायरस से नागरिकों को बचने के लिए लाक डाउन ही एक पर्याप्त उपाय हैं.ठाणे पुलिस परिमंडल -२ के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने कोरोना वायरस से शहर वासियो को बचाने तथा इसका दुष्प्रभाव रोकने के लिए शहर के सभी पुलिस थानों को सर्तक रहने के लिए निर्देश जारी किया हैं वही पर बाहरी व्यक्ति को शहर में प्रवेश नहीं करने देने के लिए 16 जगहों पर नाकाबंदी कर रखी हुई हैं. इसके साथ ही बिना कारण घुमने वाले व्यक्तियों पर नाकाबंदी पर तैनात अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया हैं.भिवंडी शहर के सभी मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी कर सील कर दिया गया हैं. वही पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं.भोईवाडा पुलिस ने धामणकर नाका व रतन टाकिज का मुख्य रास्ता सील किया हैं,शहर पुलिस ने कल्याण नाका , आसबीबी मस्जिद के पास सील कर रखा हैं, निजामपुरा पुलिस नदी नाका , वंजारपट्टी नाका, शिवाजी चौक ,एसटी स्टैइ पर नाकाबंदी किया हुआ हैं, शांतिनगर पुलिस ने साईबाबा , गायत्री नगर सीलकर रखा हुआ हैं, नारपोली पुलिस ने अंजूर फाटा ,कशेली , माणकोणी पर मोर्चा संभालते हुए सील कर रखा हैं वही कोन गांव पुलिस ने बासुरी होटल ,कोन गांव तथा राजनोली नाका पर नाकाबंदी की हैं.16 पुलिस अधिकारियों सहित 73 पुलिस कर्मचारियों इन विभिन्न नाकाबंदी के जगहों पर तैनात किया गया हैं इसके साथ ही SRPF स्ट्रायकीय 03, मुख्यालय पर 02 स्ट्रायकीय 30 पुलिस कर्मचारी ,झोन -2 स्ट्रायकीय मोबाइल 01,RCP मोबाइल 01 टीमों को भी लगाया गया हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं. वही पर शहर वासियो को आह्वान करते हुए कहा कि बिना कारण घर के बाहर नही निकले, वायरस का खतरा मंडरा रहा हैं खुद सुरक्षित रहे और अपने परिवार सहित देश को सुरक्षित रखें.
रिपोर्टर