
लाक डाउन के दूसरे दिन शहर में पसरा रहा संन्नाटा, आमंत्रण में 8 व्यक्तियों को कोरंटाइन किया गया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2020
- 513 views
भिवंडी ।। देश सहित राज्य में फैला कोरोना वायरस के कारण पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 14 अप्रेल तक लाक डाउन करने का आदेश जारी किया हैं वही उन्होंने ने कहा कि यह एक तरफ़ से कर्फ्यू हैं ।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी 6 पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को निदेश जारी किया कि नागरिकों की रक्षा करना हमारी जबाबदारी हैं वही पर इस वायरस की चैन भी तोड़ना जरुरी हैं इसलिए अपने अपने क्षेत्रों में नाकाबंदी कर नागरिकों को घर में ही रहने के लिए आह्वान करें. नागरिकों में जागरुकता फैला कर ही इस वायरस को रोका जा सकता हैं।
भिवंडी पुलिस द्वारा शहर के सभी 16 मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी कर नागरिकों के आवागमन रोका गया. 21 दिनों की लाक डाउन के दूसरे दिन शहर में संन्नाटा फैला रहा. मेडिकल स्टोर ,हास्पिटल , दूध डेरी , बैक ,एटीएम, राशन व भाजी पालक की दुकानें खुली रही. सड़कों पर चिड़ियाँ , काबूतर व कौवे ही दाना चुनते दिखाई दिये. वही पर कुछ लोग ही जरुरी सामान लेने के लिए बाहर निकले थें ।
भिवंडी ग्रामीण तथा शहरी भागों से 8 व्यक्तियों को आमंत्रण टाटा हाउसिंग सोसायटी स्थित कोरंटाइन कर रखा गया है. जो भिवंडी शहर से 01 तथा ग्रामीण भागों से 07 कुल 08 व्यक्ति हैं आठों व्यक्ति अन्य देशों से काम कर भिवंडी शहर में आऐ हुए हैं जिन्हें हिदायत हेतु व कोरोना वायरस के लक्षण जांच के लिए रखा गया हैं किन्तु अभी तक उनके स्वास्थ्य में किसी प्रकार के कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये है ।
रिपोर्टर