ओम वसवप्रभु भक्तगण चैरिटेबल ट्रस्ट व तेलुगु प्रजा सेवा संस्था द्वारा जरुरतमंद लोगों को खाना वितरण

भिवंडी ।। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार द्वारा की गयी लाक डाउन से भिवंडी के पावरलूम के रोकडा मजदूर व रोजमर्रा मजदूरी करके पेट भरने वाले मजदूरों पर भुखमरी की हालात से निपटने के लिये सामाजिक संस्था ओम वसवप्रभु भक्तगण चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन वसवराज एम पाटिल व तेलुगु प्रजा सेवा संस्था के चेयरमैन धनवंतरी मामिडाल अपने पदाधिकारियों के सहयोग से पद्मानगर स्थित दीपिका बार , खोखा कंपाउंड स्थित मंत्रालय होटल , हाजीबाबा दरगाह , काल्हेर वंजारपट्टी नाका के साथ उडानपुल के नीचे व अन्य स्थानों पर भीख मांगकर खाने वाले लोगों को खाना , पानी , व मास्क वितरण कर रहे हैं ।

जिसके लिये भिवंडी मनपा व पुलिस उपायुक्त का परमीसन लेकर कार्य कर रहे हैं । इस कार्य में समाजसेवी भूमेश कल्याडप , सत्यम कोटा , जय तडिगप्पुल , अनिल गोदणें , लक्ष्मीकांत पवार , मानिकचंद कमटम , कोंडा मल्लेशम , श्याम वड्डापेल्ली आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट