लाक डाउन में मची हुई हैं लूट फल सहित हरी सब्जियाँ के भाव आसमान पर।

भिवंडी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने हेतु केन्द्र व राज्य सरकारें ने 14 अप्रेल तक प्रत्येक शहर ,गांव व कस्बा को लाक डाउन कर, धारा 144 के साथ, साथरोग प्रतिबंधात्मक कायदा लागू किया हैं.जिसके कारण ज्यादा कमाई करने के चक्कर में छोटे किराना दुकानदार व खुदरा फल तथा सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को लूटने की होड मची हुई हैं. वही पर भिवंडी ग्रामीण परिसर में किराना दुकानों पर जमकर शराब व बीयर की बिक्री की जा रही हैं. ऐसे दुकानों पर शाम ढलते ही भीड़ का तांता लग जाता हैं फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में सब्जी का भाव आसमान पर हैं जिसके कारण हमें महंगे भाव में सब्जियाँ खरीदनी पड़ रहा हैं. फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा टमाटर 30 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो ,आलू व प्याज 30 रुपये किलो , भिवंडी 60 किलों ,बैगन 60 रुपये किलो , गोभी 40 किलो के भाव में बेचा जा रहा ‌है.सब्जी खरीददारी करने आये  एक ग्राहक ने बताया कि चिकन , मटन , मछली की बिक्री बंद होने के कारण सब्जी विक्रेताओं ने महंगे भाव से सब्जियाँ बेच रहे हैं. वही पर काम भी पूरी तरह से ठप्प पड़ा हैं. जिसके कारण पैसे की आमदनी भी रुक हुई हैं.परिवार का पेट पालने के लिए हमें मजबूरन मंहगे भाव में हरी सब्जियाँ खरीदनी पड़ रही हैं भिवंडी शहर के कामतघर, टेमघर, भंडारी कंपाउड, शांतिनगर, शास्तीनगर ,नवी बस्ती, दरगाह दिवान , गैबीनगर, रोशन बाग ,पाईप लाईन ,अंजूर फाटा आदि ठिकानों पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को जमकर लूटा जा रहा हैं.वही पर साथरोग प्रतिबंधात्मक कायदा का उल्लंघन भी इन छोटे दुकानदारों , फल तथा सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा हैं. इनके हाथों में किसी प्रकार के सेफ्टी गोलर्स अथवा मुंह पर मास्क तक नहीं पहना जाता हैं. जिसके कारण शहर में भयंकर बीमारी फैल सकता हैं. ऐसे फुटकर दुकानदारो ने शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन को फ्लो तक नहीं किया जाता हैं.वही पर चैत नवरात्र का पर्व चल रहा हैं. नौ दिन के देवी का उपवास रखने वाले भक्तों को कोरोना वायरस ने मुसीबत में डाल कर रखा हैं.फलो के भाव आसमान पर छू रहे है. 80 रुपये बिकने वाला सेब आज 200 रुपये किलो बिक रहा हैं इसके साथ अंगुर का सीजन हैं इस सीजन में अंगूर 60 रुपये किलो तक बिकता हैं किन्तु फल विक्रेताओं द्वारा वही अंगूर 100 रुपये किलो के भाव से बेचा जा रहा हैं जिसके कारण ग्राहकों में इन दुकानदारों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट