
अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 27, 2020
- 684 views
भिवंडी। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए पूरा शासन व प्रशासन ने पूरी ताकत झोक कर रखी हुई हैं. वही पर नागरिकों के बीच जन जागृति कर उन्हें अपने घरों में रहने के लिए सलाह दिया रहा हैं.केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारो ने पूरे राज्य में लाक डाउन कर धारा 144 के साथ, साथरोग प्रतिबंधात्मक कायदा लागू कर रखा हैं शहर में भीड़ एकत्रित नही हो, इसलिए भिवंडी पुलिस चप्पे चप्पे पर नाकाबंदी कर निगरानी कर रही हैं.शहर पूरी तरह से ठप्प होने के कारण फंसे गरीब व दिहाडी मजदूरों के परिवार का भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य भी भिवंडी पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं इसी दरम्यान शहर में अफवाहो का दौर भी चल रहा हैं भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर नागरिक ध्यान ना दें. भिवंडी पुलिस आपके साथ हैं.गलत व झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश सभी पुलिस ठाणे के वरिष्ठ अधिकारियों को दे रखा गया हैं इसी क्रम में नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक व्यक्ति द्वारा तीन व्यक्तियों की हत्या कर शव ठिकानों लगाने की खबर ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम में फोनकर दी.खबर झूठी देने तथा अफवाह फैलाने के जुर्म में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि एक बजे ब्रह्मानंदनगर, कामतघर निवासी महादेव चेवले (50) ने ठाणे पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर जानकारी दी कि दो महिला व एक पुरुष की हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए कुछ लोग वाहन लेकर आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास हैं. इस सुचना के बाद नारपोली पुलिस ने तत्काल महादेव द्वारा बताऐ गये स्थान पर पहुँची किन्तु वहाँ पर किसी प्रकार की वारदात की खबर नहीं मिली. इसी दरम्यान महादेव चेवले ने पुनः गाड़ी नंबर MH 06/W 4241 के बारे में जानकारी दी.नारपोली पुलिस ने दल बल के साथ उस खाड़ी को खोजना शुरू किया. कुछ ही देर में कामतघर ,ब्रह्मानंदनगर स्थित तुलजाभवानी मंदिर के पास गाड़ी खड़ी मिली. उस गाड़ी में किसी प्रकार से कुछ नहीं मिला. देर रात तक पुलिस भटकती रही किन्तु खबर झूठी निकली. महादेव चेवले को पुलिस स्टेशन बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली. किन्तु कुछ सच नहीं बता सका. नारपोली पुलिस ने महादेव चेवले के खिलाफ भादंवि कलम 182 प्रमाणे गुनाह दाखल किया. जिसकी जांच पुलिस कर रही हैं.
रिपोर्टर