भोजन के लिए तड़प रहे लोगो का वायरल वीडियो देख पुलिस आई हरकत में तरस रहे लोगों को खिलाया भोजन

भिवंडी ।। भिवंडी पावरलूम की नगरी है देश व राज्य में फैला कोरोना  वायरस के कारण शहर, गांव व कस्बा को सरकार ने लाक डाउन कर के करके रखा है ऐसे में दिहाडी मजदूरी करने वाले मजदूरों के सामने उपवास करने का समय आ गया हैं .ऐसे ही एक 30 पावरलूम मजदूरों का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो काई दिनों से उपवास कर रहे थे ।
वायरल विडियो में पावर लूम मजदूरों ने पावर मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मालिक ने 31 मार्च तक कारखाना बंद रखने के लिए कहा. इसके साथ ही पगार में से एडवांस के रुप में कुछ पैसा भी दिया था. किन्तु सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक लाक डाउन करने के बाद पावर लूम मालिक ने इन्हें जबाब दे दिया कि आप सब व्यवस्था कर लो. तीन से चार महीने तक कारखाना बंद रहेगा. जिसके कारण 30 पावरलूम मजदूर के सामने भुखमरी के दिन आ गयें. बिहार राज्य के मधुबनी जिला निवासी 30 मजदूरों का एक समूह ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदत मांगी. सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के कारण पुलिस हरकत में आयी ।
         
भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल विडियो को पता करने तथा जल्द उनकी मदत करने के लिए बीट मार्शलों को काम पर लगाया.बीट मार्शल पुलिस कर्मचारियों ने उक्त विडियो में दिख रहे नागरिकों तथा स्थान की खोज शुरू किया. रज्जाक कंपाउंड,कारीवली रोड स्थित एक बंद पावर लूम कारखाने का वीडियो के बारे में जानकारी मिली. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने उन सभी 30 पावर लुम मजदूरों के लिए भोजन का व्यवस्था किया गया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट