
भिवंडी सांसद कपिल पाटिल ने किया बिजली बिल माफ करने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 30, 2020
- 724 views
भिवंडी सांसद कपिल पाटिल ने किया बिजली बिल माफ करने की मांग।
भिवंडी।
देश सहित विश्व कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा हैं.लाखों लोग इस महामारी से पीड़ित हैं.हजारों लोगो की मृत्यु हो चुकी हैं. वही पर अपने देश में इस महामारी ने पांव पसारना शुरू किया हैं.देश में एक हजार से अधिक व्यक्तियों को इस महामारी ने घेर रखा हैं.लगभग अभी तक 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं दिन प्रतिदिन इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा हैं. केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारें ने इस महामारी से नागरिकों को बचाने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू किया हैं इसके साथ ही देश का प्रत्येक शहर, गांव , कस्बा को लाक डाउन कर रखा गया हैं यातायात के सभी साधनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं. कंपनियां, कारखाने , उद्योग , छोटे बड़ी दुकानों पूरी तरह से ठप्प हैं. इसके साथ ही जीवनावश्यक सामग्री बेचने वाले किराना स्टोर, मेडिकल , हास्पिटल को लाक डाउन से बहार रखा गया हैं.
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में पावर लूम कारखाने , कंपनियां ,उद्योग, गोदामें , खेती का कारोबार भी इस महामारी के कारण बंद पड़ा हैं. भिवंडी शहर पावरलूम के कारोबार पर टिका हुआ हैं. वही पर इस शहर का हर तबका महामारी के प्रभाव को रोकने में लगा लाक डाउन के कारण बेरोजगार हैं.
भिवंडी सांसद कपिल पाटिल ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरे , उर्जा मंत्री नितिन जी राउत तथा पुर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन पत्र देकर मांग किया हैं कि 21 दिन के लाक डाउन के कारण संपूर्ण कामकाज , व्यवहार बंद हैं जिस तरह केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को कम भाव में अनाज उपलब्ध करवाया हैं उसी तरह इस महिने का बिजली बिल भी माफ किया जाये या फिर 200 युनिट तक बिजली बिल नागरिकों से वसूल नहीं किया जाये.जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी.
रिपोर्टर