
कोरोना वायरस के सम्बन्ध में थाना खण्डासा में दो मुकदमे हुए पंजीकृत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 31, 2020
- 473 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। कोरोना संकट के चलते इस समय पूरा देश लॉक डाउन है । इसी क्रम में जनपद अयोध्या अन्तर्गत थाना खण्डासा की पुलिस पूर्ण दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करती देखी जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के दिशा निर्देशन में गाँव - गाँव जाकर एरिया डामिनेशन करके थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जनमानस को जागरूक किया जा रहा है । बाहर से आये हुये लोगो के बारे में जानकारी करके कोरोना वायरस के सम्बन्ध में आवश्यक जाँच करायी जा रही है । धारा 144 लागू है, लोगो को इकट्ठा न होने व अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की हिदायत / निर्देश दिये जा रहे हैं । जिसके क्रम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उ0नि0 रामप्रकाश मिश्रा उ0नि0 श्री ब्रह्मदत्त पाण्डेय का0 अनुज कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए ग्राम कोटिया पहुंचे और लोगो को लॉक डाउन व कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे जागरूक कर रहे थे कि जानकारी हुई कि रामबाबू पाण्डेय की किराना स्टोर की दुकान खुली है जहाँ पर काफी भीड़ भाड़ इकट्ठा है । जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो उक्त किराना स्टोर खुला पाया गया । दुकानदार रामबाबू पाण्डेय पुत्र स्व0 जगदीश पाण्डेय निवासी खुतहा मौजा कोटिया थाना खण्डासा अयोध्या द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग व लॉक डाउन का पालन नहीं कराया जा रहा था । जिससे कोरोना वायरस फैलने की प्रबल सम्भावना उत्पन्न हो गयी थी । दूसरी दुकान अमानीगंज बाजार में खुली पाई गई । जिसकी दुकान पर भी काफी भीड़ थी । दूकानदार रमेशचन्द्र पुत्र स्व0 महादेव प्रसाद निवासी अमानीगंज बाजार थाना खण्डासा अयोध्या द्वारा भी सोशल डिस्टेन्सिंग व लाकडाउन का पालन नही कराया जा रहा था । उक्त दोनों दुकानदारो के विरूद्ध स्थानीय थाने पर क्रमशः मु0अ0सं070/20 धारा 269/188 भा0द0वि0 व 3 महामारी एक्ट बनाम रामबाबू पाण्डेय पुत्र स्व0 जगदीश पाण्डेय निवासी खुतहा मौजा कोटिया थाना खण्डासा अयोध्या व मु0अ0सं0 71/20 धारा 269/188 भा0द0वि0 व 3 महामारी एक्ट बनाम रमेशचन्द्र पुत्र स्व0 महादेव प्रसाद निवासी अमानीगंज बाजार थाना खण्डासा अयोध्या पंजीकृत किया गया ।
रिपोर्टर