गेंहूं कटाई के लिए हार्वेस्टर चालक को दिया जायेगा पास - डॉ ० प्रेम कुमार

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

पटना ।। कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि सभी जिलों में रबी फसलों की कटाई की स्थिति का आकलन निरंतर किया जा रहा है. किसानों को फसल कटनी में आ रही दिक्कत के समाधान के लिए  प्रतिदिन विभागीयस्तर से आवश्यक निर्णय लिये जा रहे हैं . जिलों से प्राप्त आवेदन के अनुसार अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से गेंहूं की कटाई अधिकांश जगह शुरू हो जायेगी. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गेंहूं की कटाई सम्पन्न किया जाना है . मंत्री ने कहा कि गेंहूं की कटाई हार्वेस्टर या रिपर-कम-बाईन्डर से कराये जाने पर विभाग द्वारा जोर दिया जा रहा है . राज्य में बड़ी मात्रा में गेंहूं की कटाई कम्बाईन हार्वेस्टर से की जाती है . यहां उपलब्ध कम्बाईन हार्वेस्टर के चालक प्रायः पंजाब से आते हैं . कोरोना के कारण लाॅकडाउन की स्थिति में आवा-जाही प्रतिबंधित है . कम्बाईन हार्वेस्टर मालिकों को बाहर से हार्वेस्टर चालक लाने के लिए या कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ आने वाले चालकों को पास निर्गत करने हेतु जिला पदाधिकारियों को कहा गया है. साथ ही कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कम्बाईन चालकों को पास निर्गत करने का निर्णय लिया गया है . मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहले ही कृषि कार्यों के लिए उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने तथा ले जाने की अनुमति दी गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट