ग्राम सभा धरौली - कटैया भादी में हुआ सेनेटाइजर का छिड़काव
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 01, 2020
- 469 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। जनपद के विकासखण्ड अमानीगंज अन्तर्गत ग्रामसभा धरौली - कटैया भादी में आज़ सेनेटाइजर का छिड़काव हुआ ।
जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश पर आज ग्राम सभा में ग्राम प्रधान जगदीश व रोजगार सेवक पंकज मिश्र की देख रेख में पूरी ग्राम सभा में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया ।
बताते चलें कि उक्त ग्राम सभा में सेनेटाइजर के छिड़काव की मांग कई दिनों से ग्राम वासी कर रहे थे पर अब तक कहीं कोई छिड़काव नहीं हो पाया था । कोरोना जैसे ख़तरनाक वायरस से बचाव हेतु सेनेटाइजर का छिड़काव करके पूरी ग्राम सभा को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है ।
इसके साथ ही पंकज मिश्र ने कोरोना के विषय में सभी ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए निवेदन किया कि सभी ग्राम वासी लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें । अति आवश्यक होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, और लोगों से छः फुट की दूरी से ही मिलें ।
रिपोर्टर