प्रख्यात समाजसेवी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, लचर व्यवस्था पर हुए क्रोधित
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 02, 2020
- 294 views
कुमारगंज, अयोध्या ।। जनपद के प्रख्यात समाजसेवी राजन पांडेय ने आज पिठला स्थित 100 बेड अस्पताल पर जाकर वहां की व्यवस्था का जायज़ा लिया । मात्र एक डॉक्टर और ढेर सारे वार्डब्वाय व सफाई कर्मी मौजूद थे लेकिन संसाधन के नाम पर कुछ भी पाया गया । जबकि 100 बेड अस्पताल जिला अस्पताल के बराबर है वहां पर एक भी मास्क व सैनेटाइजर तक की व्यवस्था नहीं है । आज जब राजन पाण्डेय वहां गये तो वहां के वार्ड बॉय ने कहा भैया मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करवा दीजिए उन्होंने तुरंत अपने बेटों को भेज करके 50 मास्क और 5 लीटर सैनेटाइजर की व्यवस्था की जब राजन ने अयोध्या सीएमओ से इस मुद्दे पर बात की तो उनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा गया कि जब तक सरकार की तरफ से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं दी जाएगी तब तक मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ । राजन ने कहा कि मैं अपने जिले के ईमानदार जिलाधिकारी महोदय का ध्यान 100 बेड अस्पताल पिठला व 50 बेड अस्पताल देवगांव पर आकर्षित करना चाहता हूँ ताकि वहां कम से कम तीन-तीन चार-चार डॉक्टर व कम से कम चार छ: ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होनी चाहिए और यहां पर करोना के जांच की भी व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि हमारा अमानीगंज देवगांव क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ है यहां से लोगों काे फैजाबाद जाकर के जांच करवाने में दिक्कत होगी इसलिए यहां पर जांच की व्यवस्था होनी चाहिए । 100 बेड अस्पताल पूर्ण रूप से कंप्लीट है 80 बेड लगा हुआ है । जिला अधिकारी महोदय को पिठला अस्पताल पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर सारी सुविधा है केवल व्यवस्था देनी है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि हमारे सांसद और विधायकों ने इतना सारा पैसा जिला अस्पताल को दे दिया है कि सारा संसाधन की व्यवस्था 1 दिन में होना चाहिए लेकिन यह घोर लापरवाही है कि अस्पताल में कोई भी व्यवस्था नहीं है । बड़े शर्म की बात है की लाखों रुपए महीने वार्ड बॉय व अन्य मद में हंड्रेड अस्पताल पर खर्चा हो रहे हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है महोदय इसकी जांच करवा कर के जो भी दोषी हाे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए यहां से जिला पंचायत सदस्य हमारी पत्नी डॉ तृप्ति पांडेय हैं इस नाते मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि आपका ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराएं क्योंकि यहां पर सारी सुविधाएं हैं केवल शक्ति के साथ उसको लागू करने की जरूरत है ।
जहां एक आेर हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी रात-दिन एक करके इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं वही हमारे जिले का स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार अधिकारियों का बयान और कार्यप्रणाली इतनी दोयम दर्जे की होगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है ।
उन्होंने कहा कि मैं अपने सांसद माननीय लल्लू सिंह तथा विधायक माननीय बाबा गोरखनाथ से मांग करता हूं कि दोनों अस्पतालों पर आप लोग जाकर स्वयं चेक करें और वहां के कर्मचारियों से बात कीजिये तब आपको भी समझ में आ जाएगा कि किस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तथा किस प्रकार से गरीबों के जिंदगी के साथ खेला जा रहा है आप लोगों से निवेदन है कि इस भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके एक नजीर पेश करते हुए देश तथा प्रदेश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के द्वारा छेड़ी गई इस युद्धस्तर की लड़ाई में अपना योगदान दें अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के बाद अपने जिला पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई ।
रिपोर्टर