
जंघई से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें 4 अगस्त तक निरस्त
- Hindi Samaachar
- Jul 31, 2018
- 295 views
जौनपुर - जंघई जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को 4 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। जिससे पहले से रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने टिकट कैंसिल कराने में जुट गये है। वाराणसी प्रतापगढ़ रेलप्रखण्ड पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में कामायनी बुन्देलखण्ड व बीएल पैसेन्जर जो पहले ही 42 दिन के लिए निरस्त कर दी गयी थी। उसे अब 4 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। जंघई स्टेशन से होकर गुजरने वाली 11071 कुर्ला वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस, 11072 वाराणसी कुर्ला कामायनी एक्सप्रेस, 11107 ग्वालियर वाराणसी बुन्देल खण्ड एक्सप्रेस, 11108 वाराणसी ग्वालियर बुन्देल खण्ड एक्सप्रेस तथा 54255 लखनऊ से वाराणसी बीएल पैसेन्जर व 54256 वाराणसी से लखनऊ बीएल पैसेन्जर ट्रेनों को 4 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक जंघई दशरथ लाल ने बताया कि वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्मों पर निर्माण काम पूरा नहीं होने के कारण इन ट्रेनों को रेलवे ने चार अगस्त तक निरस्त किया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया।
रिपोर्टर