कोराटाईन●शिवशक्ति सामाजिक संगठना द्वारा हजारों परिवारों को भर पेट भोजन की गयी भेंट

पालघर ।। जिले सामाजिक सरोकार से जुड़ी प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था शिवशक्ति सामाजिक संगठना की ओर से कोरोना के वजह से औद्योगिक शहर बोईसर के आसपास निहायत जरूरत मंद असहाय परिवारों एवं दिहाड़ी मजदूरों के घरों तक हर दिन भरपेट भोजन पहुँचाने की  प्रबंध किये गये है। अबतक दो हजार परिवारों तक संगठना के कार्यकर्ता चिंहित जगहों तक भोजन के पैकेट एवं पीने की शुद्धता वाली जल पहुचाने में जुटे हुए है।

●समाजसेवा में शिवशक्ति सामाजिक संगठना ने आगे किया हाथ।●
     
मजदूरों की बात करतें शिवशक्ति सामाजिक संगठना के अध्यक्ष संजय जे.पाटील बताते है कि कोरोना को लेकर जारी 21 दिवस के लाँकडाऊन के अंदर मजदूरों के उपर आयी मुसीबतों के दौरान हम उनके पेट को लाँकडाऊन नही कर सकते है। दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने की तकलीफों को लेकर उनके पेट पालने की निर्णय की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को लेकर खांका तैयार किया है।
     
शिवशक्ति सामाजिक संगठना अबतक दो हजार परिवारों  तक भोजन की पैकेज पैकेट पहुँचा चुकी है। इस सहकार्य में सहकर्मी श्याम संखे जिलापरिषद सदस्य महेंद्र भोणे, बोईसर सरपंच वैशाली बाबर,उपसरपंच देविका मोरे,पंचायत समिति सदस्य अजय दिवे,साल़ोनी अशोक वड़े, बोईसर ग्रामपंचायत सदस्य माधवी भोणे, अतुल देसाई, अशोक बाबर,पाम ग्रामपंचायत सदस्य मिलिंद वड़े,सचिन पिंपले, इबरार अली,संदीप संखे, सौरभ अप्पा समेत अनेक कार्यकर्ता का सहयोग अतुलनीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट