बिहार में दहेज के लिए महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में दहेज प्रथा के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहे हैं. इसके बावजूद उन्हीं के जमुई जिले के झाझा क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां ससुराल वाले ने अपनी बहू को दहेज के लालच में हत्या कर डैम में डाल दी. घटना जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के दरयोह गांव की है जहां पर ससुराल वाले ने अपनी बहू टोनी देवी को हत्या कर गोंडा डैम में डाल दी. जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल की रात टोनी देवी के ससुराल वाले ने उसकी हत्या कर गोंडा डैम में डाल दी. इस घटना पर पर्दा डालने के लिए इरादे से ससुराल वाले टोनी की लहास को लेकर गोंडा डाय में डाल दीया. मृतक की माता कर्मी देवी ने बताई मेरी बेटी की शादी झाझा थाना क्षेत्र कर्मा पंचायत के अंतर्गत दरियो निवासी नन्दकिशोर साके बड़े लड़के ओंकार सा के साथ 2008 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ था जिससे दो लड़की और एक लड़का भी हुआ लेकिन जब से मैं अपनी बड़ी बेटी टोनी की शादी दरियों निवासी नन्दकिशोर शाह के बड़े पुत्र  ओंकार साह से किए तब से बराबर मेरी बेटी के साथ ससुराल वाले ने दहेज के खातिर मारपीट किया। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुआ है आगे उन्होंने बताया की दरियों गांव से 3 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे के करीब दूर भाग पर किसी ने सूचना दिया कि आपकी बेटी 1 अप्रैल की रात्रि से लापता है जब मैं दरियों गांव पहुंची तो ससुराल वाले से बातचीत की तो सभी लोग ने कहा कि तुम्हारी बेटी टोनी को मारकर हत्या कर दी है तुमको जहां जाना है जाओ मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो मैं डर कर अपना घर वापस लौट आई और इस बात की जानकारी अपने गांव के सभी लोगों को दिया लेकिन शुक्रवार 3 अप्रैल को सूचना मिली है कि मेरी बेटी की लाश दरियों गांव और मनीथान गांव के बीच जंगल में गोंडा घाट के डैम में फेंका हुआ है। इस घटना की लिखित शिकायत करने झाझा थाना जा रही हूं। जिसमें पांच लोग ससुराल वाले और दो बेटी दमाद को अभियुक्त बनाया है जिसका नाम नन्दकिशोर साह, ओंकार साह, विकास साह, सुनील साह, सभी के पिता नन्दकिशोर साह, रोहिनी देवी पति नन्दकिशोर साह एवं दमाद पंकज साह पिता भोला साह, बेटी रुका देवी पति पंकज साह साकिन साहिबगंज बांका। पंकज साह कई वर्षों से ससुराल में ही रह रहा है जो अपराधी प्रवृत्ति का है। जिसके ऊपर बांका जिले के थाने में कई अपराधी मामलेदार है और वह फरार है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उक्त लोगों ने दहेज के खातिर मेरी बेटी टोनी देवी पति ओंकार साह मारकर हत्या कर दी है। मेड़ता की बहन सोनी देवी ने बताया कि मेरी बहन को दहेज के गोपियों ने मार कर फेंक दिया है झाझा थाना को सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ पहुंची थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवन ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि दरियों गांव की निवासी नन्दकिशोर साह के पुत्रवधू की लाश मनीथान गांव के बीच जंगल में गोंडा घाट डैम में फेंका हुआ है सूचना मिलते ही मैं दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट