जिंसके पास टार्च मोमबत्ती दिए और मोबाइल नही वे कैसे करे पीएम का समर्थन

पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट

जमुई ।। आज सुबह-सुबह पी.एम.ने कोरोना से जारी लड़ाई में सामूहिक संघर्ष को बल देने के लिये5अप्रैल को पूरे देश के लोगों को अपने-अपने घरों के मोखा और बॉलकनी में रात के9बजे दिये,टार्च या मोमबत्ती जलाने को कहा है।मैं सामूहिकता के प्रयास का समर्थक हूँ,पर उन्हें22मार्च को हजारों लोग एक साथ थाली पीटते रोड पे नजर आए, जिससे व्यक्तिगत दूरी जिसकी इस बीमारी में निहायत जरूरत है, को भारी धक्का पहुंचा था,पर गौर करना चाहिए था।वहीं प्रधानमंत्री को देश के गरीबों को नजर में रखकर कोई आह्वान करना चाहिए,कि जिन गरीबों के घरों के चूल्हे लॉकडाउन के चलते बन्द हैं, जिनके पास टार्च या मोबाइल नहीं है और ना ही उनके पास मोमबत्ती या किरोसीन खरीदने के पैसे हैं,वे क्या करेंगें?बिहार सहित देश के सम्पूर्ण गरीब लोगों जिसमें बड़ी संख्या बेघरों के हैं, वे उस दिन कहाँ दिए जलायेगें?जिनके पास घर है भी तो खर-पतबार के वे अगर किसी तरह से घरों के मोखे पर दिए जला भी देते हैं, तो इस अप्रैल की तेज पछुआ हबा में जहां आगजनी की घटनाएं सुरु हो चुकी है,पता नहीं कितने गरीब के घरों को आग अपनी जद में ले लेगा?दूसरी तरफ हमारा देश और पूरी दुनियां आज तरह-तरह के प्रदूषण का दंश झेल रहा है।प्रकृति प्रदूषण की मार के चलते मानवता पर रोज तरह-तरह की बीमारियाँ थोप कर कहर बरपा रही है।जब सम्पूर्ण मानवता ही महाविनाश के किनारे खड़ा खुद के बचाव हेतु युद्ध में हो,तो ऐसे समय में दिये जलाने जैसी भावनात्मक  सलाह देने से बेहतर होता,कि समाज के निचले स्तर तक इस महामारी के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने के तरफ ठोस कदम उठाया जाय।इसके लिये निहायत जरूरी होगा,कि इस महामारी के चलते जिन गरीबों की बड़ी आबादी हैंड टू माउथ के हालत में चले गए हैं और भविस्य में भी उनके सामने इन्हीं समस्यायों का खतरा है,के ठोस समाधान  उनके सामने रखने होंगें।इसके साथ-साथ इस संक्रमणकारी बीमारी से युद्ध के मैदान में डटे सबसे पहले मोर्चे पर जो हमारे स्वस्थकर्मी और चिकित्सक हैं,वे निहत्थे हैं।उनके पास ना तो पी.पी.ई.है ना ही आवश्यक मानक के मास्क और ना ही दूसरे आवश्यक उपकरण।इसलिए जरूरी है,कि उनके इन सभी जरूरतों को तुरंत पूरी की जाय, ताकि हमारी स्वस्थकर्मी सेनाएँ निर्भीकतापूर्वक इस जंग को लड़ सकें।अस्पतालों के अंदर संक्रमित रोगियों या संदिग्ध लोगों के प्रोपर ईलाज या जाँच हेतु आवश्यक उपकरण और सारी व्यवस्था को मुहैया कराने के तरफ तुरन्त ठोस कदम बढ़ने होंगें,तभी पूरा देश एक साथ मिलकर इस विकट परिस्थिति में पूरे भरोसे के साथ मानवता के इस महाविनाशकारी वायरस का मुकबला करने में सामर्थ्यवान साबित हो सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट