राशन वितरण को लेकर गम्भीर हुए उपप्रमुख राशन दुकान में खड़ा रहकर कराया राशन वितरण

झारखण्ड बेंगाबाद  प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कहा कोरोना के कारण सभी घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। राशन दुकानदार किसी कार्डधारी का नही काटे राशन इसके लिए की जा रही पहल। कहा राशन काटने वाले डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार ने कहा जो किया सो किया संकट की इस घड़ी में कम से कम  दो माह ईमानदारी बरतें राशन दुकानदार। इधर बेंगाबाद चौक पर ही संचालित एक अन्य राशन दुकानदार पर गडंबड़ी की शिकायत मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने डीलर को कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट