घर-घर जाकर जनजागरण किया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 05, 2020
- 319 views
समस्तीपुर से सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। भारत की जनवादी नौजवान सभा D.Y.F.I. अंचल विभूतिपूर के साथियों ने बोरिया पंचायत के वार्ड -4 में घर-घर जाकर जनजागरण किया
जिसमें सरकार द्वारा लाँक डाउन को पालन करते हुए घर में रहने की अपील किए ।तथा स्वच्छता पर भी ध्यान देने की अपील की ।मौके पर संगठन के अंचलमंत्री कृष्ण मूर्ति पंचायत के मुखिया जितेन्द्र प्र० सिंह सरपंच गणेश ना० सिंह ,राम जी महतो, शंकर मल्लिक , पंकज कुमार, जयकांत महतो, मुनेश्वर दास, क्रांति कुमार आदि लोग करोना दूर भगाने के लिए स्वच्छता अपनाने तथा लोक डाउन का पालन करने की अपील की ।


रिपोर्टर