पानी मे बह गई करोड़ो की सड़क

वाराणसी । सिरकोनी विकासखंड के रामदयालगंज मार्ग से कुड़वा बाजार-परियावां मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनवाई गई डेढ़ किलोमीटर की सड़क सप्ताह भीतर ही चौपट हो गई। शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक डा. हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाया। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर एक करोड़ रूपए की वसूली की जाए।

पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कुडवा-परियावां मार्ग पर डेढ़ किलोमीटर की सड़क लाखों रूपए की लागत से चौड़ीकरण तथा नवीनीकरण पंजीकृत ठेकेदार द्वारा किया गया है। उक्त सड़क के बने हुए अभी मात्र 5 ही दिन हुए थे सड़क पूरी तरह से टूट कर बह गई। इसके साथ ही कुंडवा से नवादा मार्ग के मरम्मत के लिए 15 लाख रुपए की लागत तथा कुद्दुपुर से नवादा मार्ग की मरम्मत के लिए 18 लाख रुपए तथा कुद्दुपुर से धनेजा मार्ग के लिए लगभग 20 लाख रुपए मरम्मत कार्य के लिए लगाए गए थे। उक्त सड़क के भी मरम्मत हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था। उक्त मरम्मत कार्य से बनी सड़कें भी टूट गई। इस तरह एक करोड़ रूपए की बर्बादी हुई है। सोमवार को विधायक मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेरे प्रस्ताव पर सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन सड़क बनाने में मानक का ख्याल नहीं किया गया है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम से उन्होंने बात किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट