उत्तर प्रदेश ले जा रहा मजदूरों से भरा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। लाक डाउन के कारण भिवंडी सहित अन्य शहरों में कामकाज पूरी से ठप्प पड़ा हुआ हैं. इस कारण मजदूर अपने अपने गांव की ओर पलायन करना शुरू कर दिया. परन्तु यातायात से सभी साधन बंद होने के कारण मजदूर विभिन्न प्रकार से गांव जाने के जुआड में लगे हुए हैं.ऐसे में भिवंडी शहर से उत्तर प्रदेश जाने के लिए 55 से 60 मजदूरों ने एक ट्रक में बैठ कर ही निकले थे कि पलायन कर मजदूरों से भरा ट्रक को भोईवाडा पुलिस ने पकड़ कर ट्रक चालक व मालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.

       मिली जानकारी के अनुसार  मुंबई शिवाजीनगर गोवंडी  निवासी ट्रक मालक मोहम्मद अल्ताफ अकबर अली सय्यद ने अपने आयशर ट्रक क्रमांक एम,एच 03 सी व्ही  0429 के चालक के मदत से करिवली ग्रामपंचायत अंर्तगत नालापार के पास ट्रक से 55 से 60
मजदूर अपने गांव उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकलने की तैयार कर रहे थे. इस की सूचना भोईवाडा पुलिस के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे को प्राप्त हुई. उन्होंने तत्काल घटना स्थल पर पुलिस बल भेजकर ट्रक मालक मोहम्मद अल्ताफ अकबर अली सय्यद व चालक इरफान अहमद नसीम अहमद फारुकी को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कायदा 2005 के कलम 51 प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं जिसकी जांच  सहाय्यक पुुुलिस उपनिरीक्षक वाघ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट