राशन सामग्री का वितरण करते हुए समाज सेवी

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार निलेश कुमार की रिपोर्ट  

जमुई  सोनो ।।  चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी गांव निवासी समाज सेवी नटवर सिंह के भरपूर सहयोग से असहाय वृद्ध एवं विकलांग तबके के गरीबों को राशन सामग्री से भरा कीट वितरण का कार्य लगातार जारी है । शुक्रवार को समाज सेवी नटवर सिंह की अथक प्रयास से चावल पांच केजी , दाल हाप केजी तथा बिस्कुट से भरा बैग का वितरण महेश्वरी गांव के तकरीबन एक सो से अधिक लोगों को किया गया है शवितरण के दौरान समाज सेवी मिथलेश सिंह ने कहा कि अचानक हुई लॉक डाउन के कारण प्रदेश में फंस चुके लोगों के लाचार महिलाओं का चयनित करते हुए राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव हेतु घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए कहा कि महामारी कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन लॉक डाउन ही है । इस अवसर पर रुपेश सिंह , कर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट