कोविड -19 : कडो मनपा क्षेत्र में इन परिसरों में प्रवेश किया गया वर्जित
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 11, 2020
- 849 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए महानगरपालिका ने डोम्बिवली पूर्व के कई परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया है वही आज अ प्रभाग क्षेत्र में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है।
गौरतलब हो कि कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े थमने का नाम नही ले रहे थे जिनमें सबसे अधिक संख्या डोम्बिवली पूर्व की थी तो उसके बाद कल्याण पूर्व और कल्याण पश्चिम व डोम्बिवली पश्चिम का नंबर था मनपा द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमित मरीजो की संख्या थमने का नाम ही नही ले रही थी आखिरकार मनपा ने सबसे अधिक संक्रमण के क्षेत्र के रूप में आनेवाले डोम्बिवली पूर्व के आयरे गाँव, तुकाराम नगर, म्हात्रे नगर, विजय नगर, सहकार नगर, छेड़ा रोड व समता नगर परिसर को शनिवार शाम 5 बजे से अनिश्चित समय के लिए पूरी तरह से सील कर दिया है अगला आदेश आने तक इन भागो से किसी को बाहर आने व जाने की अनुमति नही है वही यहां पर जीवनावश्यक दुकानों के साथ खाद्य पदार्थो को मात्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गयी है ।
वही दूसरी तरफ कडोमपा के लोगो के लिए आज का दिन थोड़ा सुकून भरा रहा आज कल्याण पूर्व व डोम्बिवली पूर्व में कोई भी मरीज नही मिला परंतु अब भी इनपर संकट के बादल मंडरा रहे है क्योंकि अ प्रभाग में 1 कोरोना संक्रमित के मिलने से यह संख्या अब 50 तक पहुच गयी है ।
रिपोर्टर