
लॉक डाउन में हुक्का पार्टी करना पड़ा महंगा 22 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 14, 2020
- 1789 views
भिवंडी ।। कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश में हहाकार मचा हुआ हैं.अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इसके साथ ही सैकड़ों लोग ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.वायरस से बचने के लिए सरकार ने पूरे देश को लाक डाउन कर रखा हैं वही पर इस वायरस से लड़ने के लिए अनेक उपाय योजना सरकार ने शुरू कर रखी हुई है.किन्तु कुछ लोग मौजमस्ती करने में मस्त हैं, तो कई लोग बिना कारण सड़कों पर घुमने निकल आते है.ऐसे ही एक मामला भिवंडी में घटित हुआ हैं.जहाँ पर 22 लोगो ने एक साथ बैठ कर हुक्का पार्टी कर रहे थे.स्थानीय पुलिस ने उन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराऔ के तहत मामला दर्ज किया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार कोटर गेट मस्जिद के पास,घर नंबर 192 के बगल में " नुरी " नामक आर्फिस में प्रतिदिन 20 से 25 लोग एकत्रित होकर रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक हुक्का पार्टी करते थेें.इसी इमारत में रहने वाले इमारत निर्माण व्यवसायी नदीम मों.कासिम मोमिन (३५) ने हुक्का पार्टी कर लोगो को समझाया कि "आप लोग प्रतिदिन यहाँ बैठ कर हुक्का पार्टी करते हों, देश में कोरोना वायरस फैला हुआ हैं सरकार सोशल डिस्टेंसिंग पालने के लिए बार बार आह्वान कर रही हैं किन्तु आप लोग इस तरह बैठने से पूरे क्षेत्र में कोरोना वायरस फैल सकता हैं".जिससे नाराज होकर हुक्का पी रहे कामरान व फुरकान ने कहा कि "हम लोगो को कोरोना वायरस नहीं होगा। कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास नहीं जाता हैं, हमलोग रोज ऐसे बैठते है और रोज बैठेगें, तुम्हे क्या करना जाकर कर। वही पर नदीम मोमिन को धमकी दिया कि कल तुम्हे झूठा केस में फंसा दूंगा। नदीम मोमिन ने इसकी जानकारी स्थानीय शहर पुलिस स्टेशन को दी.जमावबंदी कायदा व लाक डाउन के कारण 13/4/2020 को पुलिस ने शकील मोहम्मद इलियास मोमिन उर्फ शकील रजा,शोएब अब्दुल हमीद ,साईम अब्दुल हमीद,सैंफ खान,समीर असलम उर्फ छोटा समीर,कामरान उर्फ कमों,आकिब उमर सय्यद, अब्दुल हमीद बिन्ना,सिमरान अंसारी उर्फ सिम्मो,कासिम मों. शाकीर अंसारी, हासिम मों.शाकीर अंसारी, फुरकान उर्फ छोटा कबाब,व अन्य 8 से 10 लोगो के खिलाफ IPC के कलम 188,269,270,290,505(2),504,
रिपोर्टर