खबर का असर : अफवाह फैलाने व मनपा प्रशासन की बदनाम करने वाला व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 15, 2020
- 675 views
हिन्दी समाचार ने छापी थी प्रमुखता के साथ खबर
भिवंडी।। भिवंडी शहर के जैतूनपूरा,बंगालपुरा निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था.उसे उपचार हेतु मनपा प्रशासन ने ठाणे स्थित जिला सिविल अस्पताल भेज दिया हैं.वही पर कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव व फैलाव ना हो इसलिए उसके परिवार के सदस्यों को राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा में कोरंटाइन कर के रखा गया हैं ।
गौरतलब हो कि जैतूनपूरा 62 वर्षीय व्यक्ति जमात के लिए मुंब्रा गया था.किन्तु लाक डाउन होने के कारण वहाँ फंस गया. फंसने के कारण वह मस्जिद में रहने लगा. किन्तु देश में दिल्ली के जमात का मुद्दा उठा तो पुलिस प्रशासन ने सभी मस्जिदों को सील करना शुरू कर दिया.मस्जिद सील होने के कारण वह किसी तरह भिवंडी आ गया.यहाँ आने के तीन दिन बाद वह बीमार पड़ गया.परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. डाॅक्टरों को उस व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिये.जिसके कारण उसका सेंपल कस्तूरबा अस्पताल भेज दिया गया.जहां पर जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमित पहिला मरीज मिलने पर मनपा प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र को एक किलोमीटर तक डबल सील कर दिया.पूरे क्षेत्र में जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव तेज कर दिया.वही पर उस क्षेत्र के लोगों की जांच के लिए आरोग्य विभाग की 40 टीमों गठन किया.किन्तु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति से वार्तालाप कर कोरोना नहीं हुआ हैं मनपा प्रशासन सरकार से फंड लेने के लिए झूठा ढोंग रच रही हैं.वही धर्म व कौम को बदनाम करने की साजिश भिवंडी मनपा प्रशासन कर रही है इस प्रकार का अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति बातचीत का आडियो सोसल मीडिया पर वायरल किया था जिसकी खबर प्रमुखता से हिन्दी समाचार ने लिखा था.वही पर पालिका के सभागृह नेता विलास पाटिल ने इसकी शिकायत भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से किया था.इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले की अब खैर नहीं इस प्रकार का संदेश नागरिकों को दिया था.उसकी भी खबर हिन्दी समाचार ने प्रमुखता से छापा था।
जिसके कारण मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने अफवाह फैलाने तथा मनपा प्रशासन को बदनाम करने पर फौजदारी गुनाह दाखल करने का आदेश सबंधित अधिकारियों को दिया.प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति मोहसीन शेख निवासी एम.एच. आर्केड , फरहान हाॅल के सामने, मिक्कत नगर के खिलाफ निजामपुरा पुलिस स्टेशन में अफवाह फैलाने ,मनपा प्रशासन को बदनाम करने तथा सरकारी कामकाज में बाध्या डालने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. निजामपुरा पुलिस ने शिकायत मिलने पर मोहसीन शेख के खिलाफ आपत्ति व्यवस्थापन कायदा 2005 के कलम 54 व भादंवि 1860 के कलम 505 प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक ओ.पी.दाभाडे कर रहे है ।
रिपोर्टर