कोविड -19 : डोम्बिवली पूर्व में प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 15, 2020
- 684 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत डोम्बिवली पूर्व के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करनेवाले दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गए है जिंसके पश्चात वहां काम करनेवाले 11 लोगो को कोरंटाईन किया गया है ।
विदित हो कि कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 तक पहुच चुकी थी मंगलवार को इस क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित ना पाये जाने से जनता ने कुछ हद तक राहत की सास ली थी परंतु बुधवार को आरोग्य विभाग से आये नए आंकड़े ने एक बार फिर सब के सर पर संकट के मंडरा दिए है बुधवार को डोम्बीवली पूर्व के एक निजी(प्राइवेट) अस्पताल में काम करनेवाली 1 महिला व 1 पुरुष कर्मचारी संक्रमित पाये गए है जिसके पश्चात आरोग्य विभाग ने उस अस्पताल को सील कर दिया है तथा वहां पर काम करनेवाले 11 कर्मचारियों को कोरंटाईन कर दिया गया है और सभी की जांच की जा रही है आज के मीले इस नए मरीजो के बाद कडोमपा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 तक पहुच गयी है ।
रिपोर्टर