
भिवंडी में एक और कोरोना से संक्रमित मरीज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2020
- 709 views
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2
भिवंडी ।। पूर्व विश्व को कोरोना वायरस ने अपने चपेट में ले रखा हैं. वही पर देश में निरंतर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही हैं.जिले के कई शहर को इस वायरस ने अपने चक्रव्यूह में फंसा रखा हैं.वही पर भिवंडी शहर अभी तक सुरक्षित बनी हुई थी.किन्तु मुंब्रा के जमात से लौटे जैतूनपूरा निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति ने भिवंडी शहर को कोरोना वायरस से ग्रसित कर दिया. भिवंडी मनपा प्रशासन ने उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया हैं वही पर उसके परिजनो को कोरंटाइन कर के रखा गया हैं इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित व्यक्ति का पूर्ण परिसर तथा एक किलोमीटर तक क्षेत्र को डबल सील कर दिया गया हैं ।
वही पर भिवंडी ग्रामीण के पडघा बोरीवरी गांव में एक 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं. यह महिला कैंसर से ग्रस्त थी जिसके आपरेशन के लिए डाक्टरों ने विभिन्न प्रकार से जांच किया था.जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाई गयी. जिसेे उपचार हेतु ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.वही पर उसके परिवार के चार सदस्यों को राजनोली स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन किया गया.इसके साथ ही उसके घर का परिसर सहित बोरीवली गांव का तीन किलोमीटर क्षेत्र को डबल सील कर दिया हैं. डाक्टरों की टीम प्रत्येक घर के सदस्यों की जांच कर रही हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोडपडे ने दिया हैं ।
रिपोर्टर