लाॅक डाउन पार्ट -2 में भिवंडी पुलिस हुई और सख्त

दिन भर चलता रहा उठक बैठक का दौर                                    


भिवंडी।। शहर के आसपास शहरों में कोरोना वायरस ने अपना विकराल रूप धारण कर तांडव मचा रहा हैं, कल्याण, ठाणे, नवीं मुंबई , उल्हासनगर, वसई - विरार आदि शहरों को इस वायरस ने अपने चपेट में ले रखा हैं वही पर सैंकड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कोरोना वायरस ने दस्तक दें दी हैं.एक - एक मरीज इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.जिसके कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने शहर के नागरिकों को बचाने के लिए और कड़े कदम उठाए हैं मोखाट व बिना कारण घुमने वालों से उठक बैठक करवाने के साथ ही उनके ऊपर फौजदारी गुनाह दाखल करने के लिए सभी पुलिस थानों को आदेश दिया हैं. जिसके कारण आज लाक डाउन पार्ट -2 के दूसरें दिन हर चौराहों के साथ नुक्कड़ पर बिना कारण घुमने वाले उठक बैठक करते हुए दिखाई दिये. इसके साथ ही नारपोली पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ फौजदारी का मामला भी दर्ज किया हैं ।                                                     

गौरतलब हो कि देश के पंत प्रधान नरेंद्र मोदी ने लाक डाउन की मुद्दत 3 मई तक बढ़ा दी हैं.इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या आस- पास शहरों में बढ़ी हैं। जिसकों देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने शहर के मुख्य रास्तों पर पहले से ही 16 जगहों पर नाकाबंदी कर रखी हुई हैं वही पर इस नाकाबंदी से गुजरने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही हैं.बिना कारण घुमने वालो पर अपराधिक मामले दर्ज करने के साथ ही उन्हें उठक बैठक भी करवाया जा रहा हैं. शहर के शिवाजी चौक , वंजारपट्टी नाका, भिवंडी एसटी डिपो, कल्याण नाका ,साई बाबा मंदिर , धामणकर नाका ,रतन सिनेमा आदि जगहों पर आज जमकर बिना कारण घुमने वाले से उठक बैठक करवाया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट