आंधी और तूफान से गिरा पेड़ तीन मकानों की छतें हुई ध्वस्त

महमूदाबाद ( सीतापुर ) ।। विकास खण्ड पहला के अंतर्गत ग्राम तेतारपुर निकट बिलौली बाजार के निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र परशुराम, रामचन्द्र पुत्र श्यामलाल की जगह में एक पुराना नीम का पेड़ जो नरेन्द्र कुमार पुत्र रामविलास,हेमेंद्र कुमार पुत्र बाँके लाल,ज्ञानवती पत्नी रामनरेश,राधेश्याम पुत्र लालजी, राजकुमार पुत्र चन्द्रभाल आदि लोगों के मकान के पास लगा था।शनिवार सुबह तेज आँधी तूफ़ान आने से मकान के पास लगा नीम का पेड़ इनके मकान पर जा गिरा। जिससे तीनो की मकानो  की छतें ध्वस्त हो गई।और पास में लगा बिजली का पोल भी टूट गया।लेकिन मकान मालिको की जानें बच गई।कोई हताहत नहीं हुआ।इसकी सूचना पाकर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार पहुँच देखा और कहा कि यह पेड़ विवादित जगह पर लगा था सभी लोगो से बात कर ली गई है और फैसला लिया गया कि जिसके हिस्से में यह पेड़ आयेगा वह मकान की क्षतिपूर्ति करेगा और राजस्व विभाग से लेखपाल द्वारा जो दैवीय आपदा प्रबंधन के तहत भी सहायता मिलेगी वह दिलाने का अस्वासन दिया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट