बारिश के कारण मीरजापुर से औराई मार्ग की दशा हुई दयनीय

वाराणसी । चील्ह पुल की थाना क्षेत्र के मीरजापुर-औराई मार्ग की हालत बिगड़ गयी। जो की बारिश का बोझ नहीं उठा  पाई। और  गड्ढ़ा होने के कारण उसमें बारिश का पानी भर गया है। गिट्टियां भी बाहर बिखर गई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से सामग्री का उपयोग नही की गई है जिससे यह हालत हो गयी है। क्षेत्रवासियों ने दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

मीरजापुर-औराई मार्ग अभी पूरा बन भी नहीं पाया है कि दूसरी तरफ उक्त मार्ग पर जगह-जगह एक से दो फीट गड्ढे जगह-जगह पानी की जमाव तथा रोड की गिट्टी भी उभर कर बिखर गई है। इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर कार्य ही चल रहा है। जगह-जगह मार्ग होने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा यही हाल रहा तो मार्ग में ज्यादा खराब हो सकता है। क्षेत्र की जनता ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए मीरजापुर-औराई मार्ग को ठीक कराने की मांग की गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट