
भिवंडी कोरोना अपडेट : भिवंडी का आंकड़ा पहुँचा 11 मानसरोवर में नया कोरोना वायरस संक्रमित मरीज ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 22, 2020
- 5250 views
भिवंडी शहर में 6 व ग्रामीण में 5 कुल 11 पॉजिटिव मरीज
भिवंडी।। शहर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं.शहर तथा ग्रामीण में कुल 11 मरीजों की संख्या पहुँच चुकी हैं.आज आई खबर से मनपा प्रशासन में हलचल बढ़ा दी हैं.बता दे भिवंडी के मानसरोवर क्षेत्र में 51 वर्षीय व्यक्ति औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका से डायलिसिस करने के लिए अपने भाई के पास भिवंडी के मानसरोवर में आया था. जिसके उपचार के लिए भिवंडी के प्राइवेट लैंब में जांच करवाया गया जहाँ पर उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसका उपचार हेतु स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं पॉजिटिव रिपोर्ट के आने के बाद उनके परिवार के चार सदस्यों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाईन कर रखा गया हैं.भिवंडी शहर में स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भिवंडी में 03 तथा ठाणे जिला अस्पताल में 08 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा हैं.वही पर लगभग 200 लोगों को अभी तक कोरंटाइन करके रखा गया हैं ।
गौरतलब हो कि शहर के उचित पाडा व बेताल पाडा से दो कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे.दोनों व्यक्ति मुंबई व माले गांव से आऐ हुए थे.जिसके कारण दोनों के परिवार से सभी सदस्यों को राजनोली के टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाईन कर के रखा गया था.तथा उनका सेंपल लेकर जांच के भेज दिया गया था. जिसमें वेताल पाडा निवासी के परिवार के दो सदस्य पत्नी व बहू भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया हैं. इनका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं ।
इसी तरह भिवंडी तालुका के कशेली निवासी ठाणे महानगर पालिका कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को भी कोरंटाईन कर के रखा गया था उनका भी सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मनपा कर्मचारी की बेटी व बहू भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं उनका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं.वही पर मनपा कर्मचारी की पत्नी का अभी जांच रिपोर्ट नहीं आयी हैं ।
भिवंडी शहर व तालुका में भी वैश्विक महामारी कोरोना नें अपना पांव पसारना तेजी से शुरू कर दिया है.विगत एक सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव 11 लोगों के मिलने से शहरवासियों सहित ग्रामीण परिसर में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है ।
रिपोर्टर