नही थम रहा हैं भिवंडी में अवैध व प्रतिबंधित गुटखा का काला कारोबार

भिवंडी बनी गुटखा बाजार की होलसेल मार्केट

मुंब्रा ,ठाणे, मुंबई ,पालघर में सप्लाई शानदार मार्केट बनी गोदाम ?


भिवंडी।। भिवंडी शहर प्रतिबंधित गुटखा का होलसेल मार्केट बन चुका हैं.यहाँ पर कई गुटखा माफिया गिरोह सक्रिय हैं जो मुंबई,ठाणे, मुंब्रा, पालघर आदि शहरों में गुटखा की होलसेल सप्लाई करते हैं.इसके लिए इन माफियाऔ ने बाइकर्स गैंग तैयार कर रखा हैं.जो शहर के साथ  आसपास शहरों में भी प्रतिबंधित गुटखा की सप्लाई करते हैं.ऐसे ही एक मामला भिवंडी के अजंता कंपाउड के पास धामणकर नाका पर घटित हुआ हैं.जो एक बाइकर्स अपने मोटरसाइकिल पर सैकड़ों पैकेट अवैध गुटखा सप्लाई करने के लिए जा रहा था. किन्तु स्थानीय निवासी व भिवंडी बसपा अध्यक्ष अबूशामा खान ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.                                           

गौरतलब हो कि भिवंडी शहर में इस वर्ष अभी तक करोड़ों रुपए का गुटखा FDI व भिवंडी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में जब्त किया जा चुका हैं. पुलिस द्वारा बराबर कार्रवाई के बाद भी भिवंडी शहर में अवैध गुटखा की बिक्री करने वाला गिरोह सक्रिय हैं जिसके कारण भिवंडी शहर पुलिस पर भी सवालिया निगाह उठ रहा हैं। स्थानिको का कहना हैं भिवंडी शहर में पहले एक गुटखा माफिया सक्रिय था जिसकी गोदाम भी शानदार मार्केट में बंद पड़ी दुकानों में था.किन्तु दिन प्रतिदिन गुटखा बेचने वालों की होड़ लग गयी.अभी दर्जनों गुटखा माफिया सक्रिय हैं इन माफियाऔ द्वारा अवैध गुटखा की सप्लाई पालघर, मुंबई, ठाणे, कल्याण, मुंब्रा आदि शहरों में किया जाता हैं वही पर स्थानीय पुलिस भी इनका संरक्षण करती हैं.

  सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन में सुपारी विक्रेताओं ने अपनी होलसेल दुकानें खुली रखी हुई हैं वही पर जिला अधिकारी ठाणे के आदेशानुसार शहर के सभी पानपर्टियां बंद हैं इसके बावजूद भी सुपारी बेचने वाले थोक दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर गुटखा, सिगरेट , पान मसाला, आदि की बिक्री जोरों पर कर रहे हैं. एक जानकार ने बताया पहले कोई भी गुटखा का पैकेट 120 रुपये तक मिल जाता था किन्तु लाॅक डाउन में वही गुटखा का पैकेट 350 रुपये में सुपारी विक्रेताओं द्वारा बेचा जा रहा हैं.इसी तरह ओमपुरी, राजाराम,हाथी छाप अन्य तंबाकू का पैकेट 300 रुपए में मिलता था किन्तु वही पैकेट अब 1250 रूपये में मिलता हैं, पदमा, विष्णु अन्य बीड़ियां के पैकेट पहले 350 रुपए में मिलता था अब वही बीडियां का पैकेट 750 रुपये में मिलता हैं. वही पर सिगरेट 5,10, 15, रुपये वाला अब 15,25,30 रुपये में सुपारी विक्रेताओं द्वारा बेचा जा रहा हैं. राज्य में सरकार ने प्रतिबंधित तंबाकू व गुटखा पर पूरी तरह बैन लगाकर रखा हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण केन्द्र सरकार ने प्रत्येक शहर,गांव , कस्बा को 3 मई तक सील कर रखा हैं जिसके कारण सभी उद्योग- धंधे पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं किन्तु गुटखा माफियाऔ ने अपनी सुपारी के दुकान लाॅक डाउन में खुली रखकर  प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला के बिक्री से पुलिस के चरित्र पर भी सवाल उठ रहे है.

अंजता कंपाउड ,अमीना बाग सहित‌ कई क्षेत्रों में बिक रहा हैं अवैध गुटखा :

वाट्श आप तथा फेसबुक के माध्यम से एक ऐसे बाइकर्स को गुटखा ले जाते हुए विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जहाँ पर एक बाइकर्स ने अपने मोटरसाइकिल पर आड़ा लगाकर दोनों तरफ गुटखा से भरा थैला लेकर जा रहा हैं. वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए शासन व प्रशासन ने पूरी तरह से गुटखा, पान, पान मसाला के बिक्री पर प्रतिबंध कर रखा हैं. जिसको देखते हुए भिवंडी बसपा अध्यक्ष अबुशामा खान ने उस बाइकर्स को रोका.तथा उसके पास से लगभग 100 पैकेट प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। प्रतिबंधित गुटखा मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस भोईवाडा को दिया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गुटखा तो जब्त कर लिया किन्तु अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया हैं.
     
सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे गुटखा की तस्करी के बारे में भिवंडी बसपा अध्यक्ष अबुशामा खान से मुलाकात करने पर उन्होंने ने बताया कि भिवंडी शहर में अवैध तथा प्रतिबंधित गुटखा का काला कारोबार थम नहीं रहा हैं. मेरे घर के पास ही अब्दुला व फखरु नामक दो गुटखा माफिया लाॅक डाउन में प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री कर रहे है. लाॅक डाउन के पहले भी बड़े स्तर पर प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री करना इनका मुख्य व्यवसाय था. जिसकी जानकारी भिवंडी पुलिस को भी हैं. वही पर इनके दुकान व गोदाम से चार से पांच बार FDI व भिवंडी पुलिस ने छापामार कर लाखों रुपए का माल जब्त किया जा चुका हैं इसके साथ ही कई बार पुलिस ने मामला भी दर्ज किया हैं.फिर भी गुटखा की बिक्री पर बैन नहीं लगता हैं ? भिवंडी मनपा प्रशासन गल्लियों , कस्बों में प्रतिदिन जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव करवा रही हैं किन्तु खुलेआम बिक्री किया जा रहा अवैध व प्रतिबंधित गुटखा को लोग खा -खाकर थुके जा रहे हैं जिसके कारण सुरक्षित बना रहिवासी परिसर पर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता हैं.भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन ऐसे सुपारी दुकानों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग किया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट